Function क्या है ?
१. Program की length जब बड़ी हो जाए तो उसे छोटी करने का काम function करता है |
२. अगर कोई code बार-बार program में आ जाए तो उसे एक ही function में define करके उसे जहाँ-जहाँ पर उसकी जरुरत हो वहाँ-वहाँ पर उसे call किया जाता है |
३.Function का Operation { } इसके अंदर होता है |
Syntax :
Function Definition :
Return_type function_name (arguments list){
function Body;
}
Function Calling :
function_name (arguments list);:
Function Declaration :
return_type function_name (argument list);
C Programming में इस program में function की मदद से दो integer values को add किया है |
Program में add करने के लिए दो parameters लिए है और इसके addition को return किया है | इस program को अच्छी तरह से समझने के लिए C Functions को समझना जरुरी है |
Function को call करने के दो तरीके है |
RUN#include <stdio.h> #include <conio.h> int add (int a, int b) { int c = a + b; return (c); } void main() { int c = add(4 ,5); printf ("The value of c is %d", c); getch(); }