सी प्लस प्लस
सी प्लस प्लस ट्यूटोरियल के बारे में
सी प्लस प्लस यह सी प्रोग्रामिंग के जैसे ही है लेकिन सी प्लस प्लस में कुछ अतिरिक्त सुविधाए है जिससे हम प्रोग्राम्स को आसानी और सुरक्षा प्रदान कर सकते है | हम सी प्लस प्लस में ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग के साथ-साथ और भी अतिरिक्त ट्यूटोरियल पढेंगे जैसे कि exception handling, templates, namespaces और आदि |
ट्यूटोरियल किसे पढना चाहिए
जिसे अपना प्रोग्रामिंग का ज्ञान और भी बेहतर करना है उसे इस ट्यूटोरियल को पढना चाहिए | जिसके पास प्रोग्रामिंग का ज्ञान हो या ना हो वह भी इस ट्यूटोरियल को पढ़ सकता है |
सी प्लस प्लस सिखने के लिए अपेक्षित
जो सी प्लस प्लस सीखना चाहता है तो उसके पास Computer (Desktop, CPU, Keyboard) या laptop और सी प्लस प्लस के कौनसे भी IDE (Integrated Development Environment) की जरुरत होती है | इस PDF File को Run करने के लिए किसी भी Browser या PDF Reader का उपयोग करे |
संपर्क
अगर आपको कोई गलत जानकारी या अशुद्धलेखन इस ट्यूटोरियल के माध्यम से प्राप्त होता है तो आप हमें help@hindilearn.in इस पते पर संपर्क कर सकते है |